देश की खबरें | दिल्ली कुश्ती के प्रमुख जय प्रकाश डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद की दौड़ में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कुश्ती की दिल्ली राज्य इकाई के प्रमुख जय प्रकाश ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के 12 अगस्त को होने वाले चुनावों के लिए अध्यक्ष सहित तीन पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।

नयी दिल्ली, एक अगस्त कुश्ती की दिल्ली राज्य इकाई के प्रमुख जय प्रकाश ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के 12 अगस्त को होने वाले चुनावों के लिए अध्यक्ष सहित तीन पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।

निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी की।

प्रकाश के अलावा उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह, जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस महानिरीक्षक दुष्यंत शर्मा और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

प्रकाश और संजय डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृज भूषण के गुट से हैं।

बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में गवाहों में शामिल अनीता ओडिशा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह 38 वर्षीय हालांकि हरियाणा की है और राज्य पुलिस में नौकरी करती है।

निर्वाचन अधिकारी और जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार ने मंगलवार को 15 पदों के लिए उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची की घोषणा की।

प्रकाश ने दो अन्य पदों -उपाध्यक्ष और महासचिव- के लिए भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

बृज भूषण गुट ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पर प्रकाश का नाम गुप्त रखा था और केवल संजय के नाम का खुलासा किया था जो डब्ल्यूएफआई के संयुक्त सचिव भी हैं।

यह देखना बाकी है कि सात अगस्त को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पर इनमें से कोई नाम वापस लेता है या नहीं।

दुष्यंत ने 30 जुलाई को यहां एक पांच सितारा होटल में बृज भूषण द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया था जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता ने घोषणा की थी कि उन्हें डब्ल्यूएफआई चुनावों के लिए 25 राज्य इकाइयों में से 22 का समर्थन प्राप्त है।

दुष्यंत ने कोषाध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन दाखिल किया है।

महासचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से चंडीगढ़ संघ के महासचिव और डब्ल्यूएफआई के उपाध्यक्ष दर्शन लाल और प्रकाश बृज भूषण खेमे से हैं। प्रेम चंद लोचब रेलवे खेल नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीबी) के सचिव हैं और वह प्रतिद्वंद्वी गुट से हो सकते हैं।

निर्वाचक मंडल में लोचब का नाम आने से हर कोई आश्चर्यचकित था क्योंकि 25 जुलाई को वह किसी भी मौजूदा राज्य निकाय से जुड़े नहीं थे। बाद में उनका नाम गुजरात से प्रतिनिधि के तौर पर सामने आया।

डब्ल्यूएफआई संविधान के अनुसार केवल राज्य कार्यकारिणी के सदस्य ही चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल का हिस्सा हो सकते हैं।

कोषाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों सत्यपाल सिंह देसवाल और दुष्यंत शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उत्तराखंड इकाई के देशवाल बृजभूषण गुट ये हैं।

चुनाव 15 पद के लिए होगे जिनमें अध्यक्ष (एक), वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एक), उपाध्यक्ष (चार), महासचिव (एक), कोषाध्यक्ष (एक) सयुक्त सचिव (दो) और कार्यकारी सदस्य (पांच) शामिल हैं।

अध्यक्ष पद के लिए चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए छह, महासचिव के एकमात्र पद के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए चार और कार्यकारी सदस्य पद के लिए 10 उम्मीदवार चुनौती पेश कर रहे हैं।

नामांकन पत्रों की जांच के साथ-साथ वैध रूप से नामांकित उम्मीदवारों की सूची की घोषणा बुधवार को की जाएगी।

नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची:

अध्यक्ष: संजय कुमार सिंह, जय प्रकाश, दुष्यंत शर्मा, अनीता श्योराण।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष: असित कुमार साहा, आईडी नानावटी, देवेंद्र।

उपाध्यक्ष: हमजा-बिन-ओमर, करतार सिंह, एन फोनी, असित कुमार साहा, जय प्रकाश, मोहन यादव।

महासचिव: दर्शन लाल, जय प्रकाश, प्रेम चंद लोचब।

कोषाध्यक्ष: सत्यपाल सिंह देसवाल, दुष्यन्त शर्मा।

संयुक्त सचिव: आरके पुरूषोत्तम, रोहताश सिंह, बेलिपडी गुणरंजन शेट्टी, कुलदीप सिंह।

कार्यकारी सदस्य: एम लोगनाथन, नेवीकुओली खत्सी, राकेश सिंह, उम्मेद सिंह, प्रशांत राय, रजनीश कुमार, जे श्रीनिवास, रतुल सरमा, अजय वैद, कुलदीप सिंह।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\