जरुरी जानकारी | विधानसभा चुनावों में मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली के व्यापारी छूट की पेशकश करेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता मतदान को बढ़ावा देने के लिए चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने बृहस्पतिवार को वोट डालने वाले लोगों के लिए शहर भर के 50 से अधिक बाजारों में छूट की घोषणा की।

नयी दिल्ली, 16 जनवरी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता मतदान को बढ़ावा देने के लिए चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने बृहस्पतिवार को वोट डालने वाले लोगों के लिए शहर भर के 50 से अधिक बाजारों में छूट की घोषणा की।

सीटीआई के चेयरपर्सन बृजेश गोयल ने कहा कि पांच फरवरी को चुनाव में भाग लेने वाले मतदाता छह फरवरी को विभिन्न बाजारों में छूट के पात्र होंगे। होटलों और गेस्ट हाउसों में 20 से 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

गोयल ने कहा कि फरवरी का पहला सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में शादियों का व्यस्त मौसम होता है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मतदाताओं की भागीदारी कम न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए 100 से अधिक बाजार संघों के साथ चर्चा की गई है।

नेहरू प्लेस मार्केट के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने घोषणा की कि मतदाताओं को कंप्यूटर, लैपटॉप और संबंधित वस्तुओं पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

इसी तरह कमला नगर मार्केट के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि मतदान के बाद बाजार आने वालों को 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

खारी बावली में व्यापारी नेता भरत अरोड़ा ने मतदाताओं को पांच प्रतिशत की छूट देने की पेशकश की, जबकि चांदनी चौक में दरीबा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने सोने और चांदी की खरीद पर एक प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की।

फेडरेशन ऑफ लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल डावर ने कहा कि पांच से 10 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी।

दिल्ली होटल महासंघ के महासचिव पवन मित्तल ने कहा कि सभी प्रकार के होटल, मतदाताओं को कमरे की बुकिंग पर 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट देंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होंगे और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\