देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने आश्रम चौक के लिए यातायात परामर्श जारी किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मथुरा रोड पर एक अंडर पास के निर्माण के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एक यातायात परामर्श जारी कर कहा कि आश्रम चौक पर यातायात का मार्ग बदला जाएगा।

नयी दिल्ली, 12 जुलाई मथुरा रोड पर एक अंडर पास के निर्माण के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एक यातायात परामर्श जारी कर कहा कि आश्रम चौक पर यातायात का मार्ग बदला जाएगा।

परामर्श के मुताबिक, मार्ग में बदलाव काम पूरा होने तक सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा और यातायात प्रबंधन योजना, नोएडा, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और फरीदाबाद के यात्रियों को प्रभावित करेगी।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी आज बीजेपी में शामिल हुए : 12 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

परामर्श में कहा गया है कि फरीदाबाद जाने वाले भारी वाहन इस दौरान ईस्टर्न या वेस्टर्न पेरीफेरल वे का इस्तेमाल करें।

उसमें कहा गया है कि सराय काले खां और डीएनडी से बदरपुर, तुगलकाबाद आने वाले मालवाहक वाहन लाजपत नगर की तरफ आश्रम फ्लाइओवर का इस्तेमाल करें और वहां से कैप्टन गौड़ मार्ग की ओर बाएं मुड़े तथा मोदी मिल फ्लाइओवर लेते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचे।

यह भी पढ़े | राजस्थान संकट पर बोले कपिल सिब्बल, क्या हम उस वक्त जागेंगे जब अस्तबल से सारे घोड़े निकल जाएंगे.

परामर्श में कहा गया है कि धौला कुआं से आने वाले मालवाहक वाहन कैप्टन गौड़ मार्ग की ओर दाहिनी ओर मोड़ें और फिर मोदी मिल फ्लाइओवर होते हुए बदरपुर की ओर मथुरा रोड पर जाएं।

उसमें कहा गया है कि सराय काले खां, डीएनडी से आने वाली कार, दो पहिया वाहन तथा ऑटो रिक्शा बदरपुर जाने के लिए आश्रम रोड फ्लाइओवर से पहले सीवी रमण मार्ग लें और फिर माता मंदिर मार्ग या एमएम जौहर मार्ग या मोदी मिल फ्लाइओवर लेकर मथुरा रोड पहुंचें।

परामर्श में कहा गया है कि धौला कुआं की तरफ से आने वाले हल्के वाहन लाजपत नगर फ्लाइओवर के नीचे से कैप्टन गौड़ मार्ग लें, आउटर रिंग रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर होते हुए, मथुरा रोड पर आ जाएं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\