देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने ‘टक्कर मारकर फरार’ होने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने टक्कर मारकर फरार होने के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी के वाहन ने एक मोटरसाइकिल को कथित तौर पर टक्कर मारी थी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

नयी दिल्ली, 24 जुलाई दिल्ली पुलिस ने टक्कर मारकर फरार होने के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी के वाहन ने एक मोटरसाइकिल को कथित तौर पर टक्कर मारी थी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान धीरज तलवार के रूप में हुई है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीणा ने बताया, “22 जुलाई को पीसीआर को राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ पर पिलर संख्या 163 के पास एक दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना देने वाले व्यक्ति ने हमें बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं और गंभीर रूप से घायल हैं।”

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली छावनी थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क पर खून पड़ा हुआ देखा।

उपायुक्त ने बताया, “घायलों को पहले ही एंबुलेंस से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था। नसरीन (35) और उसके बेटे अजीम (13) को मृत घोषित कर दिया गया। नसरीन के पति महबूब (37) और बेटी आयशा (छह) का इलाज जारी है। वे अपना बयान देने में असमर्थ हैं।”

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अधिकारी ने बताया, “हमने करीब 10 किलोमीटर के क्षेत्र में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। हमने वाहन की पहचान की और उसके मालिक से पूछताछ की। वाहन के मालिक ने पुलिस को बताया कि उसका पति धीरज तलवार कार लेकर निकला था, जिसके बाद तलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\