देश की खबरें | दिल्ली : जोमैटो के डिलीवरी एजेंट को कार से कुचलने के आरोप में एक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सड़क पार करते समय खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को कार से कुचलने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सड़क पार करते समय खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को कार से कुचलने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नवीन कुमार (29) के रूप में हुई है जो सैलून चलाता है।

पुलिस के अनुसार, ‘जोमैटो’ से आपूर्ति करने वाले व्यक्ति की सोमवार तड़के आउटर रिंग रोड पर सड़क पार करते समय कुमार की कार की टक्कर लगने से मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कुमार मौके से फरार हो गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां सादिक नगर निवासी कुमार को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त कर ली गई है।

अधिकारी ने बताया कि जिस वाहन से यह हादसा हुआ है वह कुमार की बहन के नाम पर पंजीकृत है।

पुलिस ने बताया कि ‘ऑनलाइन’ खाद्य आपूर्ति करने वाले ऐप ‘जोमैटो’ में काम करने वाले हरेंद्र (27) का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरके पुरम निवासी हरेंद्र अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके पैदल सड़क पार कर रहा था। उसे वाहन ने टक्कर मार दी। उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष एक जनवरी से 15 सितंबर तक सड़क दुर्घटनाओं में कुल 1,031 लोग मारे गए, जबकि इस अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में कुल 3,894 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\