देश की खबरें | दिल्ली मेट्रोः रिठाला से कुंडली तक के नये कॉरिडोर की रविवार को रखी जाएगी आधारशिला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी की मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि रिठाला से कुंडली तक दिल्ली मेट्रो के नये कॉरिडोर की रविवार को आधारशिला रखी जाएगी।
नयी दिल्ली, चार जनवरी राष्ट्रीय राजधानी की मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि रिठाला से कुंडली तक दिल्ली मेट्रो के नये कॉरिडोर की रविवार को आधारशिला रखी जाएगी।
आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान को जोड़ने वाली ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क तक के विस्तारित खंड की भी शुरुआत होगी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने आरआरटीएस परियोजना के लिए 1,260 करोड़ रुपये दिए हैं। आरआरटीएस परियोजना को केंद्र के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सरकार संयुक्त रूप से वित्त पोषित कर रही है।
आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो का रिठाला से कुंडली तक नया कॉरिडोर और आरआरटीएस परियोजना अंतर-राज्यीय संपर्क को मजबूत करने और परिवहन की चुनौतियों को कम करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैजेंटा लाइन के विस्तार से पश्चिमी दिल्ली जाने में और आसानी होगी, यात्रा का समय कम होगा व आवागमन अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।’’
आरआरटीएस परियोजना के तहत, इसको वित्त पोषित करने वाले राज्यों के प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत तीन कॉरिडोर दिल्ली-अलवर कॉरिडोर, दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर और दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर को स्थापित करने की प्राथमिकता दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)