देश की खबरें | दिल्ली : डीपीएस ने छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी के वसंत विहार इलाके में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ने अपने प्रमुख कार्यक्रमों - 'मैथ-ए-वगांज़ा' और 'साइ-स्पार्क' नामक एक अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता की मेजबानी की।
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी के वसंत विहार इलाके में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ने अपने प्रमुख कार्यक्रमों - 'मैथ-ए-वगांज़ा' और 'साइ-स्पार्क' नामक एक अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता की मेजबानी की।
'मैथ-ए-वगांजा' एक गणित उत्सव है जबकि 'साइ-स्पार्क' विज्ञान पर आधारित एक प्रतियोगिता है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों में आलोचनात्मक सोच और नवाचार को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रक्षा सचिव आर.के.सिंह ने व्यक्तिगत और राष्ट्रीय विकास के लिए आलोचनात्मक सोच और समस्या समाधान के महत्व पर जोर दिया।
सिंह ने कहा, ‘‘यह देखकर खुशी होती है कि युवा शिक्षार्थी सक्रिय रूप से व्यावहारिक गतिविधियों में शामिल हैं, जो प्रगतिशील और नवोन्मेषी भविष्य के लिए भारत के दृष्टिकोण को दर्शाता है।’’
उन्होंने अनुभवात्मक शिक्षा और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के प्रयासों की सराहना की।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका विनीता गुप्ता ने कहा कि मैथ-ए-वगांजा को आलोचनात्मक और रचनात्मक सोच को प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
छात्रों ने इस कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और आनंददायक बताया।
अरमान डबास नामक एक छात्र ने कक्षा के पाठों से परे गणित के रचनात्मक पक्ष की खोज साझा की।
एक अन्य छात्रा नाज भाटिया ने कहा कि इन गतिविधियों ने उन्हें लीक से हटकर सोचने तथा समस्याओं को नए नजरिए से देखने के लिए प्रोत्साहित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)