देश की खबरें | दिल्ली: निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में निजी कंपनी का निदेशक गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने निवेश पर उच्च मुनाफे का वादा कर निवेशकों से कथित धोखाधड़ी के आरोप में निजी कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, आठ जनवरी दिल्ली पुलिस ने निवेश पर उच्च मुनाफे का वादा कर निवेशकों से कथित धोखाधड़ी के आरोप में निजी कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 3.2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने और धन की हेराफेरी के आरोपों के जांच करने के बाद निदेशक को गिरफ्तार किया गया है।
अनिल कुमार व अन्य द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत तीन नवंबर 2023 को मामला दर्ज किया था।
बयान में कहा गया कि जांच में पाया गया कि एक निजी कंपनी के निदेशक राहुल कुमार ने कथित तौर पर पीड़ितों को निवेश करने पर हर महीने 20 से 30 प्रतिशत मुनाफा प्रदान करने का लालच दिया था।
इसमें कहा गया, ‘‘राहुल कुमार ने दावा किया कि इस धनराशि को उत्तर प्रदेश के खुर्जा में बुनियादी ढांचे से जुड़ी एक अच्छी परियोजना में पुनः निवेश किया जाएगा। जुलाई 2021 और मई 2022 के बीच कम से कम 18 पीड़ितों को कंपनी के साथ पांच समझौतों पर हस्ताक्षर करने, ऑनलाइन स्थानांतरण और नकद भुगतान के माध्यम से 3.2 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए राजी किया गया था।’’
बयान में कहा गया कि आरोपी द्वारा अधिक मुनाफा मिलने का किया गया वादा कभी पूरा नहीं किया गया।
ईओडब्ल्यू के पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने कहा कि जांच से पता चला है कि कुमार ने पीड़ितों का विश्वास हासिल करने के लिए खुर्जा में एक प्रतिष्ठित बुनियादी ढांचा परियोजना से जुड़ा एक फर्जी कार्य आदेश तैयार किया।
सिद्धू ने बताया, ‘‘अब तक 18 पीड़ितों की पहचान की गई है, जिन्हें आरोपी ने झूठे आश्वासन देकर ठगा था।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)