देश की खबरें | बलिया में सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत

बलिया (उप्र), 25 मई बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से एक बैंककर्मी की मौत हो गई जबकि दो पहिया वाहन पर सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बांसडीह-बलिया मार्ग पर प्रकाश सिंह उर्फ लव (32) और अंशु तिवारी (28) मोटरसाइकिल से बांसडीह से शनिवार रात लगभग साढ़े दस बजे बलिया की ओर जा रहे थे, तभी सहपुरवा गांव के पास स्थित पुलिया के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई।

अधिकारियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गयी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्रकाश सिंह उर्फ लव को मृत घोषित कर दिया जबकि अंशु तिवारी को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतक प्रकाश सिंह बिहार के पटना में एचडीएफसी बैंक में कार्यरत थे।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)