खेल की खबरें | गनेमत को पछाड़कर दर्शना ने पहली बार राष्ट्रीय महिला स्कीट का खिताब जीता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. खेलो इंडिया युवा खेलों की चैंपियन राजस्थान की दर्शना राठौर ने बुधवार को यहां देश की शीर्ष रैंकिंग वाली महिला स्कीट निशानेबाज गनेमत सेखों को 50-46 से हराकर अपना पहला राष्ट्रीय स्कीट खिताब जीता।
पटियाला, 24 नवंबर खेलो इंडिया युवा खेलों की चैंपियन राजस्थान की दर्शना राठौर ने बुधवार को यहां देश की शीर्ष रैंकिंग वाली महिला स्कीट निशानेबाज गनेमत सेखों को 50-46 से हराकर अपना पहला राष्ट्रीय स्कीट खिताब जीता।
गनेमत ने हालांकि जूनियर महिला वर्ग में यहां ‘न्यू मोती बाग गन क्लब’ में छह-महिलाओं के फाइनल में उत्तर प्रदेश की अरीबा खान के साथ 50-50 के स्कोर से बराबरी पर मैच छूटने के बाद शूट-ऑफ खिताब अपने नाम किया।
दर्शना ने 41 के स्कोर के साथ जूनियर वर्ग का कांस्य पदक जीता।
यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 22 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 64 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में शॉटगन स्पर्धाओं में महिलाओं की स्कीट प्रतियोगिताओं से पदक स्पर्धा का आगाज हुआ।’’
इससे पहले गनेमत ने क्वालिफिकेशन में 125 में से 117 के स्कोर के साथ 31 खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान हासिल किया था। आरीबा ने 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए जबकि दर्शना ने 113 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
जूनियर महिला स्कीट स्पर्धा में कांस्य हरियाणा की रायजा ढिल्लों ने जीता, उन्होंने फाइनल में 36 अंक बनाये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)