जरुरी जानकारी | डीएएम कैपिटल के आईपीओ पहले दिन 2.75 गुना अभिदान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. निवेश बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को पहले दिन कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान मिल गया। पहले दिन तक आईपीओ को कुल मिलाकर 2.75 गुना अभिदान मिला।
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर निवेश बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को पहले दिन कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान मिल गया। पहले दिन तक आईपीओ को कुल मिलाकर 2.75 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2,08,04,632 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 5,71,69,722 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो 2.75 गुना अभिदान है।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 3.87 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 3.72 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को एक प्रतिशत अभिदान मिला।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 251 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 269-283 रुपये प्रति शेयर है। आरंभिक शेयर बिक्री 23 दिसंबर को समाप्त होगी।
कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)