देश की खबरें | कोविड-19: पंजाब में 11 और मौतें, 229 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,157 हो गई, जबकि 229 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,97,195 तक पहुंच गई। यहां जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।

चंडीगढ़, आठ जुलाई पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,157 हो गई, जबकि 229 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,97,195 तक पहुंच गई। यहां जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।

उसमें कहा गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,927 है।

बुलेटिन में कहा गया है कि अमृतसर, फरीदकोट और फिरोजपुर सहित कई जिलों से नई मौतों की सूचना मिली है।

नए मामलों में, जालंधर में 29 मामले आए, इसके बाद पटियाला में 26 और फाजिल्का में 17 मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया है कि 246 मरीजों के ठीक होने के साथ, राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या बढ़कर 5,79,111 तक पहुंच गई।

राज्य में अब तक कुल 1,12,50,086 नमूनों की जांच हुई है।

एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, चंडीगढ़ में नौ नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की संख्या 61,794 हो गई।

बृहस्पतिवार को कोई मौत नहीं होने के कारण, मरने वालों की संख्या 809 पर स्थिर है, जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या 100 है।

बुलेटिन के अनुसार, चंडीगढ़ में संक्रमण से उबरने के बाद 13 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60,885 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\