देश की खबरें | भू प्रेक्षण उपग्रह के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भू प्रेक्षण उपग्रह ईओएस-08 को लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी)-डी3 की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान के जरिए प्रक्षेपित किए जाने की उल्टी गिनती बृहस्पतिवार देर रात शुरू हो गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी।

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 16 अगस्त भू प्रेक्षण उपग्रह ईओएस-08 को लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी)-डी3 की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान के जरिए प्रक्षेपित किए जाने की उल्टी गिनती बृहस्पतिवार देर रात शुरू हो गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी।

एसएसएलवी-डी3-ईओएस-08 मिशन से पहले इसरो ने फरवरी 2023 में लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी-डी2-ईओएस-07) का दूसरी बार प्रक्षेपण किया था जो सफल रहा था।

इसरो का एसएसएलवी-डी3-ईओएस-08 मिशन इस साल तीसरा मिशन होगा। इससे पहले उसने जनवरी में पीएसएलवी-सी58/एक्सपोसैट और फरवरी में जीएसएलवी-एफ14/इनसैट-3डीएस का सफल प्रक्षेपण किया था।

इसरो ने कहा, ‘‘एसएसएलवी-डी3-ईओएस-08 मिशन के प्रक्षेपण से पहले साढ़े छह घंटे की उल्टी गिनती भारतीय समयानुसार देर रात दो बजकर 47 मिनट पर शुरू हो गई।’’

सबसे छोटे इस एसएसएलवी रॉकेट की लंबाई लगभग 34 मीटर है। इसे पहले 15 अगस्त को सुबह नौ बजकर 17 मिनट पर प्रक्षेपित करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन बाद में इसे 16 अगस्त को सुबह नौ बजकर 19 मिनट पर यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से प्रक्षेपित करना तय हुआ।

इस मिशन से एसएसएलवी विकास परियोजना पूरी हो जाएगी।

इस अंतरिक्ष यान की मिशन आयु एक वर्ष है। इसका द्रव्यमान करीब 175.5 किलोग्राम है और यह करीब 420 वाट ऊर्जा पैदा करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\