कोरोना वायरस: त्रिपुरा में मास्क नहीं पहनने वालों को सब्जी बेचने से मना किया विक्रेताओं ने
जमात

अगरतला, 23 अप्रैल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में अगरतला में कारोबारियों ने कहा है कि सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने वाले और बिना मास्क पहने उनकी दुकानों पर आने वाले लोगों को वे सामान नहीं बेचेंगे।

सब्जियों के थोक बाजार महाराजगंज बाजार में प्रवेश द्वार पर ही एक तख्ती टांग दी गई है, जिसपर लिखा है कि बिना मास्क पहने आए लोगों को सामान नहीं दिया जाएगा।

‘महाराजगंज बाजार सब्जी व्यवसायी समिति’ के सदस्य नकुल दास ने बताया, ‘‘थोक और खुदरा विक्रेताओं ने एक बैठक के दौरान फैसला किया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों का सख्ती से पालन करेंगे।’’

बाजार में सब्जी बेचने का काम करने वाले गौरांग पाल ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में कई ग्राहकों का अनुरोध ठुकरा दिया है, क्योंकि ‘‘उन्होंने सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करने से इंकार कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने उत्पाद सिर्फ उन्हीं लोगों को बेचने का फैसला किया है, जो उचित दूरी बनाए रखेंगे और अपनी बारी आने का धैर्यपूर्वक इंतजार करेंगे। यह हमारा काम आसान बनाता है।’’

बटला और लेक चौमुहानी बाजार में विक्रेताओं ने भी इसी तरह के उपाय किए हैं।

जमावड़े को रोकने के लिए सभी बाजारों में पुलिस और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के जवान तैनात किए गए हैं।

शहर भर के पेट्रोल पंपों ने भी ‘मास्क नहीं,ईंधन नहीं' की नीति अपनाई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)