कोरोना : गुजरात में 22 नये मामले सामने आए, मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हुयी
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि नये मामलों में से 13 अहमदबाद से, पांच सूरत से, दो बनासकांठा से और एक-एक मामला आणंद और वडोदरा से सामने आया है।
अहमदाबाद, 13 अप्रैल गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 22 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 538 हो गयी। वहीं दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 26 हो गयी।
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि नये मामलों में से 13 अहमदबाद से, पांच सूरत से, दो बनासकांठा से और एक-एक मामला आणंद और वडोदरा से सामने आया है।
अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 295 हो गई है जो राज्य में सर्वाधिक है। वडोदरा में 102 मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि दो मृतकों में से एक अहमदाबाद का था जबकि दूसरी मौत वडोदरा में हुयी। अहमदाबाद में 75 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वह पहले से ही हृदय और अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। वडोदरा में 27 साल के एक युवक की मौत हो गयी। युवक पहले डेंगू से पीड़ित था।
रवि ने बताया कि ठीक हो जाने के बाद राज्य में अब तक 47 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2,263 नमूनों का परीक्षण किया गया। अब तक, गुजरात में 13,257 नमूनों का परीक्षण किया गया है जिनमें से 538 नतीजों में इस बीमारी की पुष्टि हुयी है। 273 नतीजों की प्रतीक्षा है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब भी 465 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उनमें से 461 मरीजों की हालत स्थिर है जबकि चार वेंटिलेटर पर हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)