देश की खबरें | ठेकेदार आत्महत्या मामला : भाजपा ने मंत्री प्रियंक खरगे के खिलाफ किया प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीदर के एक सिविल ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में शनिवार को मंत्री प्रियंक खरगे के इस्तीफे की मांग को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन किया।
कलबुर्गी (कर्नाटक), चार जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीदर के एक सिविल ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में शनिवार को मंत्री प्रियंक खरगे के इस्तीफे की मांग को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक, विधान परिषद में विपक्ष के नेता चालवडी नारायणस्वामी ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा नेता बड़ी संख्या में जगत सर्किल पर एकत्र हुए और हाथों में तख्तियां लेकर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी बाद में मंत्री के आवास की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, अशोक, नारायणस्वामी और विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) सी टी रवि सहित लगभग 80 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘करीब 80 प्रदर्शनकारियों को उस समय हिरासत में लिया गया जब वे मंत्री के आवास की ओर जा रहे थे। उन्हें पुलिस बस में ले जाया गया लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।’’
भाजपा द्वारा प्रियंक खरगे के आवास को घेरने की योजना के चलते, मंत्री ने एक अनोखे तरीके से उनका मुकाबला करने का फैसला किया।
खरगे के एक समर्थक ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘हमने प्रदर्शन के कारण थकने वाले भाजपा नेताओं के लिए नारियल, कॉफी, चाय, बोतलबंद पेयजल की व्यवस्था की है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)