जींद, दो सितंबर हरियाणा के करनाल जिले में किसानों पर हुये लाठीजार्च के विरोध में कांग्रेस नेताओं और विधायकों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने किया ।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा ।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुये गांगोली ने कहा कि पिछले नौ महीने से भी ज्यादा समय बीत गया है, किसान संगठन किसान साथियों के साथ मिलकर तीन काले कृषि कानून का विरोध कर रहें है।
उन्होंने कहा कि लेकिन केंद्र और राज्य सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है और उन पर लाठीचार्ज करवा कर उनकी हत्या करने की कोशिश कर रही है।
इस बीच, भारतीय किसान युनियन के (चढूनी) जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने
कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहते है कि हरियाणा के किसान इस आंदोलन में नहीं हैं।
उन्होंने सवाल किया कि अगर हरियाणा के किसान आंदोलन में नहीं है तो प्रदेश के हजारों किसानों के खिलाफ पुलिस ने मामले क्यों दर्ज किए है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)