देश की खबरें | कांग्रेस का सरकार पर हमला: अगर उन्हें डेटा अनुकूल नहीं लगा तो वे उसे ही बदल देंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की इस टिप्पणी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा कि दरों में कटौती का फैसला करने के लिए खाद्य मुद्रास्फीति पर विचार करना त्रुटिपूर्ण सिद्धांत है।

नयी दिल्ली, 14 नवंबर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की इस टिप्पणी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा कि दरों में कटौती का फैसला करने के लिए खाद्य मुद्रास्फीति पर विचार करना त्रुटिपूर्ण सिद्धांत है।

कांग्रेस ने कहा कि सरकार को केवल एक ही तरकीब आती है कि अगर डेटा उनके अनुकूल नहीं है तो डेटा को पूरी तरह बदल दिया जाए।

विपक्षी पार्टी की यह टिप्पणी गोयल के इस बयान के बाद आई है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को निश्चित रूप से ब्याज दरों में कटौती करनी चाहिए।

गोयल ने सीएनबीसी-टीवी18 ग्लोबल लीडरशिप समिट में कहा, ‘‘आरबीआई को ब्याज दरों में कटौती करनी चाहिए। दरों में कटौती का फैसला करने के लिए खाद्य मुद्रास्फीति पर विचार करना त्रुटिपूर्ण सिद्धांत है। यह मेरा निजी विचार है, सरकार का नहीं।’’

इसी कार्यक्रम में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों में कटौती के गोयल के सुझाव पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि दर निर्धारण समिति दिसंबर में अपनी अगली बैठक में इस पर उचित निर्णय लेगी।

कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि एक वरिष्ठ और प्रभावशाली मंत्री सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं कि आरबीआई को ब्याज दरें निर्धारित करते समय खाद्य मुद्रास्फीति पर विचार नहीं करना चाहिए।

रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बयान अत्यधिक असंवेदनशीलता दर्शाता है। खाद्य मुद्रास्फीति पिछले कुछ समय से बहुत अधिक है और दोहरे अंकों को पार कर गई है। यह भारतीय परिवारों के बजट का एक बहुत बड़ा घटक है, और मौद्रिक नीति दरें निर्धारित करते समय इस पर विचार किया जाना चाहिए।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार केवल एक ही तरकीब जानती है कि यदि डेटा उनके अनुकूल नहीं है, तो वे डेटा को पूरी तरह से बदल देंगे।

अपनी टिप्पणी में गोयल ने यह भी कहा, ‘‘मोदी सरकार के में मुद्रास्फीति भारत की स्वतंत्रता के बाद से सबसे कम रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\