देश की खबरें | चेलक्कारा उपचुनाव में हार पर कांग्रेस आत्मचिंतन करेगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के चेलक्कारा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार के लिए संगठनात्मक खामियों और उम्मीदवार चयन में विफलता की आलोचनाओं के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को कहा कि वे इस क्षेत्र में चुनावी हार पर आत्मचिंतन करेंगे।
त्रिशूर (केरल), 24 नवंबर केरल के चेलक्कारा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार के लिए संगठनात्मक खामियों और उम्मीदवार चयन में विफलता की आलोचनाओं के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को कहा कि वे इस क्षेत्र में चुनावी हार पर आत्मचिंतन करेंगे।
विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि चेलक्कारा में हार के कारणों का पता लगाया जायेगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "चेलक्कारा में हार के साथ-साथ वायनाड और पलक्कड़ में जीत पर भी विचार किया जाएगा।"
केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ ने शनिवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को हराकर चेलक्कारा विधानसभा क्षेत्र पर कब्जा बरकरार रखा।
माकपा उम्मीदवार यू आर प्रदीप ने कांग्रेस उम्मीदवार राम्या हरिदास को 12,201 मतों के प्रभावशाली अंतर से हराकर सीट जीती।
प्रदीप को 64,827 वोट मिले, जबकि हरिदास को 52,626 वोट मिले। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा-राजग उम्मीदवार के. बालाकृष्णन 33,609 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
यह पूछे जाने पर कि क्या चेलक्कारा में उम्मीदवार के चयन में गलती हुई, सतीशन ने कहा कि नेतृत्व ने इस बारे में निर्णय किया था और हार के लिए भी वे ही जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि राम्या हरिदास इस निर्वाचन क्षेत्र की सांसद थीं।
उन्होंने स्वीकार किया कि "चेलक्कारा में मेरी गणना भी गलत हो गई, क्योंकि मैंने अनुमान लगाया था कि यूडीएफ कम से कम 3,000 वोटों के अंतर से जीतेगी।"
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान में कोई चूक नहीं हुई।
उन्होंने कहा, "वहां अभियान गतिविधियां शानदार थीं, पलक्कड़ से भी बेहतर।"
पार्टी सूत्रों के अनुसार, स्थानीय कांग्रेस नेताओं के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में चर्चा के बाद रविवार को सोशल मीडिया पर पार्टी के भीतर नाराजगी सामने आई, जहां उन्होंने वरिष्ठ नेताओं द्वारा व्यापक अभियान प्रयासों के बावजूद विफलता पर निराशा व्यक्त की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)