देश की खबरें | आंबेडकर जन्मस्थली पर रैली करने से पहले अपने पुराने पाप धोए कांग्रेस: मोहन यादव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की मध्यप्रदेश स्थित जन्मस्थली महू में कांग्रेस की 26 जनवरी को प्रस्तावित रैली को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को प्रमुख विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने आंबेडकर के जीवनकाल में उनका हमेशा अपमान किया।
इंदौर, नौ जनवरी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की मध्यप्रदेश स्थित जन्मस्थली महू में कांग्रेस की 26 जनवरी को प्रस्तावित रैली को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को प्रमुख विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने आंबेडकर के जीवनकाल में उनका हमेशा अपमान किया।
देश में आंबेडकर की विरासत को लेकर जारी सियासी रस्साकशी के बीच कांग्रेस इंदौर के पास महू में गणतंत्र दिवस पर "जय बापू-जय भीम-जय संविधान" रैली का आयोजन करने जा रही है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं के मुताबिक रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी भाग लेंगे।
कांग्रेस के इस आयोजन के बारे में पूछे जाने पर यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘आंबेडकर के जीते जी कांग्रेस ने सदैव उनका अपमान किया और उन्हें कोई भी चुनाव नहीं जीतने दिया।’’
यादव ने कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर को कदम-कदम पर लज्जित करने का काम किया, ऐसे में उसे पहले अपने पुराने पाप धोने चाहिए।
उन्होंने यहां कांग्रेस के 23 दिसंबर के एक प्रदर्शन की याद दिलाते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आंबेडकर की तस्वीर को अपने घुटने पर रखकर इसके पीछे कागज पर कुछ लिखते दिखाई दिए थे और उनकी इस हरकत से संविधान निर्माता का सार्वजनिक तौर पर अपमान हुआ था।
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘महू आने से पहले राहुल गांधी को अपने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को समझाना चाहिए कि वह आंबेडकर के इस अपमान के लिए माफी मांगें। कांग्रेस को पटवारी पर (अनुशासनात्मक) कार्रवाई भी करनी चाहिए।"
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान आंबेडकर जन्मस्थली महू में संविधान निर्माता की विरासत संजोने के लिए कुछ भी नहीं किया गया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने इस जगह को तीर्थ के रूप में विकसित किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मतभेदों पर उन्होंने कहा,‘‘हम पिछले लोकसभा चुनाव से बोलते आ रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जनता को मूर्ख बना रही हैं, लेकिन अब दोनों पार्टियों के पत्ते खुल रहे हैं।’’
यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी की "और बुरी स्थिति" होने वाली है क्योंकि वह अतीत में कांग्रेस का साथ ले चुकी है। उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह जिस भी दल को साथ लेती है, उसे डुबा कर छोड़ती है। कांग्रेस किसी भी (सहयोगी) दल का भला नहीं कर सकती।’’
यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा है कि वह अपने बुजुर्गों की इज्जत नहीं करती।
उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश कांग्रेस समिति में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं की सुनवाई नहीं हो रही है, तो इस बारे में पार्टी को विचार करना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)