देश की खबरें | महाराष्ट्र पुलिस के 303 कर्मियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि, पांच पुलिसकर्मियों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 300 से अधिक कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जबकि संक्रमण की वजह से पांच पुलिकर्मियों की मौत हो गई।
मुंबई, 21 अगस्त महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 300 से अधिक कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जबकि संक्रमण की वजह से पांच पुलिकर्मियों की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के कारण 136 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। अकेले मुंबई पुलिस के 62 कर्मियों की मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 303 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए जिससे विभाग में कुल संक्रमित कर्मियों की संख्या 13,180 हो गई।
उन्होंने बताया कि 1,387 अधिकारियों सहित कुल 13,180 कर्मियों में से अब तक कुल 10,655 कर्मी संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
राज्य में फिलहाल 2,389 पुलिसकर्मियों का इलाज हो रहा है।
राज्य पुलिस ने अब तक राज्य में लॉकडाउन निर्देशों का उल्लंघन करने के 2,31,580 मामले दर्ज कर कुल 33,632 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर अब तक कुल 21.76 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में एकत्र किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)