विदेश की खबरें | चीन ने अंटार्कटिका में अपना पहला वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन स्थापित किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीन ने अंटार्कटिका में अपना पहला वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन स्थापित किया है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

बीजिंग, तीन दिसंबर चीन ने अंटार्कटिका में अपना पहला वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन स्थापित किया है।

चीन इस बर्फीले और संसाधन-संपन्न दक्षिणी महाद्वीप में इस अनुसंधान स्टेशन का निर्माण कर वहां अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहा है।

चीन मौसम विज्ञान प्रशासन (सीएमए) के अनुसार, पूर्वी अंटार्कटिका के ‘लार्समैन हिल्स’ में स्थित झोंगशान नेशनल ऐटमॉसफेरिक बैकग्राउंउ एडमिनिसट्रेश (सीएमए) में रविवार से कामकाज शुरू हो गया है।

सीएमए वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित एक लेख में कहा गया है, ‘‘यह स्टेशन अंटार्कटिका के वायुमंडलीय घटकों में सांद्रता परिवर्तनों के बारे में निरंतर और दीर्घकालिक परिचालनात्मक अवलोकन करेगा तथा क्षेत्र में वायुमंडलीय संरचना तथा संबंधित विशेषताओं की औसत स्थिति का विश्वसनीय प्रतिनिधित्व प्रदान करेगा।’’

हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, लेख में कहा गया है कि निगरानी डेटा ‘जलवायु परिवर्तन के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया का समर्थन करेगा’।

यह चीन का नौवां वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन और विदेश में इसका पहला स्टेशन है। इसके अलावा, चीन में वर्तमान में 10 नए वायुमंडलीय निगरानी स्टेशनों का परीक्षण किया जा रहा है।

चीनी मौसम विज्ञान अकादमी के वैश्विक परिवर्तन एवं ध्रुवीय मौसम विज्ञान संस्थान के निदेशक डिंग मिंगु ने कहा कि नए स्टेशन के अवलोकनों से पर्यावरण पर मानवीय गतिविधियों के प्रभाव के अध्ययन में मदद मिलेगी।

यासिर सुरभि

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\