देश की खबरें | कलबुर्गी जेल की मुख्य अधीक्षक को मिली धमकी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कलबुर्गी जेल की मुख्य अधीक्षक आर. अनीता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें ऑडियो संदेश के जरिये धमकी मिली है।

कलबुर्गी (कर्नाटक), 28 नवंबर कलबुर्गी जेल की मुख्य अधीक्षक आर. अनीता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें ऑडियो संदेश के जरिये धमकी मिली है।

हालांकि पुलिस ने कहा कि उसे इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली।

अनीता ने यहां पत्रकारों से कहा, “किसी ने पुलिस निरीक्षक को एक ऑडियो संदेश भेजा जिसमें कहा गया कि वे उनकी कार को उड़ा देंगे। मुझे व्यक्तिगत तौर पर अब तक ऐसा कोई संदेश नहीं मिला है, इसलिए मैं पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा रही हूं। ”

अनीता ने कहा कि कथित धमकी के बाद वह अब और ज्यादा सतर्कता बरत रही हैं।

अनीता ने पिछले महीने कलबुर्गी सेंट्रल जेल की मुख्य अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला था। उस समय कथित तौर पर तीन कैदियों को विशेष सुविधाएं मिलने से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में छापा मारा गया था।

छापेमारी के बाद कैदियों के पास से सेल फोन, गुटका, सिगरेट के पैकेट और बीड़ी के बंडल जब्त किए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\