देश की खबरें | राधास्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी से उनके घर पर भेंट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को राधास्वामी सत्संग व्यास (आरएसएसबी) के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले और ‘मानवता की सेवा’ में इस संप्रदाय के प्रयासों की प्रशंसा की।
चंडीगढ़, पांच नवंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को राधास्वामी सत्संग व्यास (आरएसएसबी) के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले और ‘मानवता की सेवा’ में इस संप्रदाय के प्रयासों की प्रशंसा की।
सैनी ने यहां अपने सरकारी निवास संत कबीर कुटीर में ढिल्लों से भेंट के दौरान कहा कि मानवता की सेवा तथा सामाजिक समरसता के लिए आरएसएसबी द्वारा निरंतर किया जा रहा कार्य अद्भुत और प्रेरणादायक है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने ढिल्लों का अभिवादन करते हुए अपनी और अपनी पत्नी सुमन सैनी की तस्वीरें साझा कीं।
सैनी ने पोस्ट में कहा, ‘‘समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में संतों एवं महापुरुषों ने सदैव अतुलनीय भूमिका निभाई है। मानवता की सेवा एवं सामाजिक समरसता के लिए आरएसएसबी द्वारा निरंतर किया जा रहा कार्य अपने आप में अद्भुत एवं प्रेरणादायी है।’’
सैनी ने यह भी आशा जतायी कि संतों के आशीर्वाद से राज्य में खुशहाली एवं समृद्धि आयेगी तथा लोगों का जीवन बेहतर होगा।
इस साल के प्रारंभ में मुख्यमंत्री अमृतसर से करीब 45 किलोमीटर दूर ब्यास में स्थित राधा स्वामी सत्संग केंद्र गये थे। देश में खासकर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में इस संप्रदाय के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)