रायपुर, 27 जुलाई छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए केंद्र से सहयोग की अपील की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि साय ने नीति आयोग की शासी परिषद की नौवीं बैठक में आज राज्य की विकास योजना प्रस्तुत की तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य की प्राथमिकताओं और विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ 2047 तक विकसित भारत में प्रमुख भूमिका निभाएगा । उन्होंने कहा वर्तमान में राज्य का जीएसडीपी 5.05 लाख करोड़ रुपये है, जिसे अगले पांच वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य है और इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में सुधार एवं लक्ष्यों पर काम शुरू किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि साय ने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए केंद्र से सहयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि छतों पर सौर ऊर्जा लगाने की प्रक्रिया को सरल किया गया है और एक सौ गांवों को पूरी तरह नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित बनाने की योजना बनायी गयी है।
मुख्यमंत्री का कहना था कि सरकारी भवनों में ‘रूफ टॉप सोलर संयंत्र’ लगाने के लिए सर्वे पूरा कर लिया गया है और नया रायपुर के अधिकतर सरकारी भवनों में ये संयंत्र स्थापित कर दिए गए हैं, जिनसे विद्युत आपूर्ति ग्रिड में की जाती है।
मुख्यमंत्री साय ने बैठक में बताया कि छत्तीसगढ़ में मार्च 2026 तक 96 प्रतिशत घरों में पेयजल पहुंचा दिया जाएगा।
साय ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2047 तक केवल विकसित ही नहीं, बल्कि जल-सुरक्षित भारत 2047 भी होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से तकनीकी और आर्थिक सहयोग की उम्मीद जताई। इसके अलावा, रायपुर में ‘नेशनल ग्राउंड वाटर ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट’ को और मजबूत करने के साथ-साथ वर्षा-जल संरक्षण अनुसंधान केंद्र की स्थापना की भी मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी स्थापना से छत्तीसगढ़ में बारिश के पानी को सही ढंग से संजोकर इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे जल संकट कम होगा और किसानों को ज्यादा मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ‘मोबाइल मेडिकल यूनिट्स’ की तैनाती की गई है जिससे राज्य के सबसे दुर्गम इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को छत्तीसगढ़ की प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं के प्रति समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने आशा जतायी है कि केंद्र सरकार की सहायता से छत्तीसगढ़ राज्य अपने विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करेगा और विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY