देश की खबरें | केंद्र ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले सफाईकर्मियों के परिवारों को मुआवजा दे : विजयन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रेल मंत्रालय से राज्य के शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटना में जान गंवाने चार सफाई कर्मचारियों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की अपील की है।

तिरुवनंतपुरम, पांच नवंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रेल मंत्रालय से राज्य के शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटना में जान गंवाने चार सफाई कर्मचारियों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि रेलवे में अनुबंध के आधार पर कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी किया जाए।

शनिवार को दो महिलाओं सहित तमिलनाडु के चार श्रमिकों की रेलवे पटरियों से कचरा इकट्ठा करने के दौरान तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।

सोमवार को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को भेजे पत्र में विजयन ने कहा कि उनकी सरकार शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास नदी के पुल पर हुई इस त्रासदपूर्ण घटना से ‘बहुत दुखी’ है।

उन्होंने कहा कि रेलवे ठेकेदार द्वारा इन मजदूरों को ट्रैक की सफाई के काम में लगाया गया था और जाहिर है कि उन्हें आने वाली ट्रेन के बारे में पता नहीं था।

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि यह स्पष्ट है कि उन्हें रेलवे पटरियों के पास सुरक्षित ढंग से कार्य करने के बारे में कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया था और न ही उन्हें इसकी जानकारी दी गई थी।

विजयन ने कहा कि यह दूसरी दुर्घटना है, इससे कुछ महीने पहले एक अस्थायी सफाई कर्मी पटरी के नीचे अमयिझानजान नहर की सफाई करते समय बह गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ये दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं दर्शाती हैं कि जो लोग अनुबंध पर कर्मचारियों को रखते हैं, वे आवश्यक सुरक्षा सावधानियां नहीं बरत रहे हैं।’’

विजयन ने कहा, ‘‘मैं आपका ध्यान सुरक्षा उल्लंघनों की ओर तत्काल आकर्षित करता हूं और अनुरोध करता हूं कि अनुबंधित कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश जारी किए जाएं।’’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री यह सुनिश्चित करें कि रेलवे इस तथ्य पर विचार कर उनके परिवारों को पर्याप्त मौद्रिक मुआवजा दे, कि मृतक कर्मचारी अस्थायी आधार पर शारीरिक श्रम में लगे हुए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\