जरुरी जानकारी | केंद्र, उद्योग, वैश्विक विशेषज्ञ संवेदनशील वस्तुओं, प्रौद्योगिकी के व्यापार पर चर्चा करेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी, उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भारत की निर्यात नियंत्रण प्रणालियों पर 30 जनवरी को यहां चर्चा करेंगे।

नयी दिल्ली, 28 जनवरी केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी, उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भारत की निर्यात नियंत्रण प्रणालियों पर 30 जनवरी को यहां चर्चा करेंगे।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान संवेदनशील वस्तुओं और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के व्यापार तथा वैश्विक सर्वोत्तम व्यवहार पर विचार-विमर्श होगा।

अधिकारी ने कहा कि 'रणनीतिक व्यापार नियंत्रण पर राष्ट्रीय सम्मेलन' के दौरान निर्यात नियंत्रण प्रणालियों पर चर्चा के लिए सरकारी अधिकारियों और उद्योग के नेताओं को बातचीत के लिए एक मंच मिलेगा। इससे संवेदनशील वस्तुओं और प्रौद्योगिकियों के निर्यात से जुड़े उभरते जोखिमों का समाधान करने में भी मदद मिलेगी।

रणनीतिक व्यापार या निर्यात नियंत्रण के संबंध में विशिष्ट कानून और नियम हैं। ये विदेश व्यापार के दौरान दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं, सेवाओं और प्रौद्योगिकियों के प्रवाह को प्रबंधित करने में मदद करते हैं।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

बैठक में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), फिक्की, नैसकॉम, एसोचैम और सीमा शुल्क विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\