देश की खबरें | केंद्र ने आपदा से जुड़े जोखिम को घटाने, क्षमता निर्माण के लिए 1,115 करोड़ रुपये मंजूर किये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने आपदा से उत्पन्न होने वाले जोखिम को घटाने और विभिन्न क्षमता निर्माण परियोजनाओं के लिए 15 राज्यों को 1,000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।

नयी दिल्ली, 26 नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने आपदा से उत्पन्न होने वाले जोखिम को घटाने और विभिन्न क्षमता निर्माण परियोजनाओं के लिए 15 राज्यों को 1,000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, समिति ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में नागरिक रक्षा स्वयंसेवियों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए 115.67 करोड़ रुपये के कुल व्यय वाली एक अन्य परियोजना को मंजूरी दी।

बयान के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, प्रत्येक के लिए 139 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र के लिए 100 करोड़ रुपये, कर्नाटक और केरल के लिए 72-72 करोड़ रुपये, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के लिए 50-50 करोड़ रुपये तथा आठ पूर्वोत्तर राज्यों -- असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के लिए 378 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई।

समिति ने राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (एनडीएमएफ) से वित्तपोषण के जरिये, 15 राज्यों में भूस्खलन से होने वाले जोखिम को घटाने के प्रस्ताव पर विचार किया।

समिति के सदस्यों में केंद्रीय वित्त और कृषि मंत्री तथा नीति आयोग के उपाध्यक्ष शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में नागरिक रक्षा स्वयंसेवियों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के एक और प्रस्ताव पर भी विचार किया गया।

इससे पहले, समिति ने कई शहरों में कुल 3075.65 करोड़ रुपये के व्यय से शहरी बाढ़ से होने वाले जोखिम को घटाने से जुड़ी परियोजनाओं और एनडीएमएफ से राज्यों में 150 करोड़ रुपये के कुल व्यय से हिमनद झील बाढ़ जोखिम प्रबंधन परियोजनाओं को मंजूरी दी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\