UP: उत्तर प्रदेश में सांप को मारने वाले युवक पर मामला दर्ज, आरोपी फरार

बागपत के गांव में एक व्यक्ति पर कथित रूप से सांप को मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बागपत (उप्र), 10 जनवरी : बागपत के गांव में एक व्यक्ति पर कथित रूप से सांप को मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि यहां के छपरौली इलाके में शबका गांव में हुई घटना के बाद वन विभाग की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी स्वालीन फरार है. यह भी पढ़े: Bihar Road Accident: सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी हेमन्त कुमार सेठ ने मंगलवार को ‘पीटीआई-’ को बताया कि रविवार रात को छपरौली थाना क्षेत्र के शबका गांव में स्वालीन नामक युवक ने स्थानीय निवासी राम शरण के घर से निकले सांप को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला.

Share Now

\