देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नाबालिग लड़के के धर्म परिवर्तन के आरोप में मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बाराबंकी के मोहल्ला नबीगंज में एक 15 वर्षीय दलित किशोर का धर्म परिवर्तन करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बाराबंकी (उप्र), छह दिसंबर बाराबंकी के मोहल्ला नबीगंज में एक 15 वर्षीय दलित किशोर का धर्म परिवर्तन करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि करीब दो साल पहले बाराबंकी में कबाड़ का काम करने वाले मुर्शीद और उसके पिता रियासत अली नौकरी का लालच देकर आजमगढ़ के रहने वाले नाबालिग लड़के को साथ लाए थे और उसे नबीगंज में स्थित एक रेस्तरां में काम पर रखवा दिया था।

उन्होंने बताया कि जब रेस्तरां के मालिक को पता चला कि लड़का अनाथ और दलित है तो उसका कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराकर नूर मोहम्मद नाम रख दिया।

उन्होंने बताया कि एक दिन रेस्तरां में भोजन करने आए बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत को इस बारे में पता चला तो उन्होंने कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज कराई।

सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 तथा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की और लड़के को आजमगढ़ से लाने वाले मुर्शिद और उसके पिता रियासत अली को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। रेस्तरां का मालिक फरार है।

पुलिस पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि वह मूलरूप से आजमगढ़ के अतरौलिया का रहने वाला है, उसके पिता ने दूसरी शादी मुस्लिम महिला से की थी, लेकिन पिता की हत्या के बाद मां ने उसे घर से निकाल दिया था।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह कबाड़ का काम करने वाले रियासत और मुर्शीद के संपर्क में आया, जिन्होंने उसे बाराबंकी में रेस्तरां में काम दिलवाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\