मंडला (मध्यप्रदेश), 18 नवंबर मध्यप्रदेश के कान्हा बाघ अभयारण्य के किसली परिक्षेत्र के अंतर्गत मोचीदादर बीट में एक वृद्ध बाघ का शव मिला है।
बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एस के सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को वन कर्मचारियों एवं सुरक्षा दल के गश्ती के दौरान दुर्गन्ध आने पर निरीक्षण किया गया। उसके बाद बाघ का 4 से 5 दिन पुराना शव सड़ी गली अवस्था में मिला।
उन्होंने कहा कि बाघ का शव काफी गल चुका था, जिससे उसकी पहचान का निर्धारण नहीं किया जा सका।
सिंह ने बताया कि मृत बाघ के ‘केनाइन’ दांत काफी घिसे हुए थे। इस आधार पर बाघ की उम्र लगभग 14 से 15 वर्ष प्रतीत होती है। ‘केनाइन’ एवं अन्य दांतों के परीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि बाघ शिकार करने में असमर्थ था।
उन्होंने कहा कि बाघ की मृत्यु का संभावित कारण वृद्धावस्था एवं आहार की कमी है।
सिंह ने बताया कि विस्तृत जांच के लिए बुधवार को पशु चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण किया गया और उसके नमूने एकत्रित किये गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)