देश की खबरें | कांस्टेबल को कार की बोनट पर घसीटने वाला कार चालक गिरफ्तार

जयपुर, आठ मार्च राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग पर वीआईपी मूवमेंट के दौरान एक वाहन चालक को रोकने का प्रयास करने वाले कांस्टेबल को कार की बोनट पर घसीटने वाला कार चालक को गिरफ्तार किया गया है।

घटना के समय जेएलएन मार्ग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफिला निकलने के दौरान यातायात को रोका गया था।

जवाहर सर्किल थानाधिकारी राधा रमन गुप्ता ने बताया कि यातायात के रोके जाने के दौरान एक कार चालक अचानक मालवीय नगर पुलिया के नजदीक जयपुरिया रोड की तरफ बढने लगा।

गुप्ता के मुताबिक यातायात पुलिस के कांस्टेबल महेश चंद ने जब कार चालक अमित राजपुरोहित को रोकने का प्रयास किया तो उसने जेएलएन मार्ग से जयपुरिया अस्पताल रोड की तरफ बढ़ते हुए कांस्टेबल को कार की बोनट पर घसीटने का प्रयास किया।

थानाधिकारी के अनुसार पुलिस की जीप ने कार का पीछा कर उसे करीब 600 मीटर के बाद रोका। घटना में कांस्टेबल चोटिल हो गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)