देश की खबरें | दक्षिणी दिल्ली में कैफे के मालिक ने बैरा को चाकू घोंपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक कैफे के मालिक और 19 वर्षीय बैरा (वेटर) के बीच बहस हो गई, जिसके बाद कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई और उसे चाकू घोंप दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 18 सितंबर दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक कैफे के मालिक और 19 वर्षीय बैरा (वेटर) के बीच बहस हो गई, जिसके बाद कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई और उसे चाकू घोंप दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,''सत्य निकेतन के एक कैफे में दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। बाद में, एसजे अस्पताल से एक मेडिको-लीगल केस(एमएलसी) की सूचना मिली। पुलिस दल ने सागरपुर के रहने वाले घायल आशीष का बयान दर्ज कर लिया है।''
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कैफे में बैरा का काम करता है।
अधिकारी ने बताया,''आशीष और उसके सहकर्मी गुड्डू के बीच, सोमवार को भोजन परोसने को लेकर लड़ाई हो गई।''
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कैफे के मालिक कुणाल ने गुड्डू का पक्ष लिया और आशीष की पिटाई की तथा उसकी दायीं जांघ में चाकू घोंप दिया।
अधिकारी ने कहा,"एक लिखित शिकायत के बाद, भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 324 (खतरनाक हथियारों से जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।"
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)