देश की खबरें | उपचुनाव: भाजपा के योगीश्वर ने एमएलसी पद से इस्तीफा दिया, निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सी पी योगीश्वर ने 13 नवंबर को चन्नपटना विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव लड़ने के लिए सोमवार को कर्नाटक विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
हुब्बली (कर्नाटक), 21 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सी पी योगीश्वर ने 13 नवंबर को चन्नपटना विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव लड़ने के लिए सोमवार को कर्नाटक विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
भाजपा ने चन्नपटना सीट गठबंधन सहयोगी जनता दल (एस) को दे दी है जिसके बाद अभिनेता एवं राजनीतिक नेता ने कहा कि वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं तथा अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे।
उन्होंने गठबंधन नेताओं से अपील की कि वे उन्हें भाजपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ाएं।
चन्नपटना में संदूर और शिगगांव विधानसभा क्षेत्रों के साथ उपचुनाव होंगे - जहां भाजपा पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
चन्नपटना सीट से विधायक रहे जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी मांड्या संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने गए हैं और वह अब केंद्रीय मंत्री हैं। उनके इस्तीफे के कारण चन्नपटना सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
योगीश्वर ने कहा, “मैं स्वेच्छा से हुब्बली आया हूं और चन्नपटना विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के लिए विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है... इस्तीफा स्वीकार होने के बाद मैं चुनाव लड़ सकता हूं, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है।”
उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है और वे अब भी राजग उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं।
उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर योगीश्वर ने कहा, “उपचुनावों के दौरान ऐसी अटकलें आम हैं। मैंने अब तक (कांग्रेस से) किसी से संपर्क नहीं किया है और ऐसा कोई इरादा भी नहीं है। लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि कल क्या होगा।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)