देश की खबरें | चुनाव तक असम के राज्यपाल के अधीन रहेगी बीटीसी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम सरकार ने बृहस्पतिवार को निर्णय लिया कि चुनाव होने तक बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) राज्यपाल के अधीन कार्य जारी रखेगी।
गुवाहाटी, 22 अक्टूबर असम सरकार ने बृहस्पतिवार को निर्णय लिया कि चुनाव होने तक बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) राज्यपाल के अधीन कार्य जारी रखेगी।
संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में चुनाव होने तक बीटीसी में राज्यपाल शासन लागू रहने को लेकर मंजूरी दी गई।
राज्य सरकार ने राज्य चुनाव आयोग से भी मतदान प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी करने का अनुरोध किया।
पहले बीटीसी चुनाव अप्रैल में होने प्रस्तावित थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें टाल दिया गया था और वर्तमान में यह राज्यपाल जगदीश मुखी की निगरानी में कार्य कर रही है।
मंत्रिमंडल ने असम आबकारी नियम, 2016 में एक संशोधन को भी अपनी मंजूरी दी जोकि शराब लाइसेंस के अंतर-जिला स्थानांतरण को रोकता है।
मंत्री ने बताया कि बैठक में गौशाला के लिए कोष देने को लेकर भी निर्णय लिया गया ताकि गाय को भोजन उपलब्ध कराने के वास्ते धन की कमी ना रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)