देश की खबरें | बीएसएफ प्रमुख ने बीजीबी के साथ प्रभावी सीमा प्रबंधन पर चर्चा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक सुजॉय लाल थाओसेन ने त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया और बीजीबी के वरिष्ठ अधिकारी के साथ बैठक करके मादक पदार्थों की तस्करी रोकने सहित प्रभावी सीमा प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा की।

अगरतला, 18 मार्च सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक सुजॉय लाल थाओसेन ने त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया और बीजीबी के वरिष्ठ अधिकारी के साथ बैठक करके मादक पदार्थों की तस्करी रोकने सहित प्रभावी सीमा प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा की।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थाओसेन के साथ बीएसएफ के त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक सुमित शरण भी शुक्रवार को सीमावर्ती इलाके में गए और बलों के अभियान संबंधी तैनाती का जायजा लिया।

उन्होंने बताया, ‘‘बॉर्डर गार्डस बांग्लादेश (बीजीबी) के सराइल के क्षेत्रीय कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद शाहिद इस्लाम के साथ अगरतला-अखुरा इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट (आईसीपी) पर हुई बैठक में प्रभावी सीमा प्रबंधन रणनीतियों, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने आदि पर चर्चा हुई।’’

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया, ‘‘बीएसएफ के प्रमुख उत्तरी त्रिपुरा जिले के ‘दीपक’ सीमावर्ती आउटपोस्ट और सेपाहिजिला जिले के एनसी नगर में बिना बाड़ वाली 1,960 मीटर लंबी सीमा का दौरा किया और वहां हो रहे बाड़ लगाने के काम की समीक्षा की।’’

थाओसेन ने सीमा पर मौजूद सिपाहियों से बात करके उन्हें आने वाली समस्याओं के बारे में जाना।

उन्होंने कहा, ‘‘महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपराधों को नियंत्रित करने में बीएसएफ के त्रिपुरा फ्रंटियर द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास की सराहना की।’’

दौरे पर बीएसएफ प्रमुख ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और मुख्य सचिव जेके सिन्हा से शिष्टचार भेंट भी की। वह त्रिपुरा से शनिवार को दिल्ली रवाना हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\