विदेश की खबरें | संबंधों के 'प्रबंधन', मानवाधिकार के मुद्दे उठाने चीन पहुंचे ब्रिटिश विदेश मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीन के साथ अपने देश के संबंधों के “प्रबंधन” और मानवाधिकार संबंधी चिंताओं के साथ-साथ यूक्रेन के साथ संघर्ष में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यों के लिए देश के समर्थन का मुद्दा उठाने के लिये ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली बुधवार को बीजिंग पहुंचे।
लंदन, 30 अगस्त चीन के साथ अपने देश के संबंधों के “प्रबंधन” और मानवाधिकार संबंधी चिंताओं के साथ-साथ यूक्रेन के साथ संघर्ष में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यों के लिए देश के समर्थन का मुद्दा उठाने के लिये ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली बुधवार को बीजिंग पहुंचे।
ब्रिटेन-चीन के तनावपूर्ण संबंधों के बीच पांच वर्षों में यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा हो रही है, लेकिन ब्रिटिश सरकार ने जोर देकर कहा कि यह यात्रा हिंद-प्रशांत में सहयोगियों के साथ सहयोग के उसके लक्ष्यों को संरेखित करती है और बीजिंग को शामिल किए बगैर जलवायु परिवर्तन जैसे चिंता के वैश्विक मुद्दों से नहीं निपटा जा सकता है।
क्लेवरली की चीन के विदेश मामलों के मंत्री और केंद्रीय विदेश मामलों के आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी तथा उपराष्ट्रपति हान झेंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें निर्धारित हैं।
क्लेवरली ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि हम विभिन्न मुद्दों पर चीन के साथ अपने संबंधों का प्रबंधन करें।”
उन्होंने कहा, “कोई भी महत्वपूर्ण वैश्विक समस्या - जलवायु परिवर्तन से लेकर महामारी की रोकथाम तक, आर्थिक अस्थिरता से लेकर परमाणु प्रसार तक - चीन के बिना हल नहीं की जा सकती। चीन के आकार, इतिहास और वैश्विक महत्व का मतलब है कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह वैश्विक मंच पर एक जिम्मेदारी के साथ आता है। उस जिम्मेदारी का मतलब है कि चीन अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और दायित्वों को पूरा करे।”
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि क्लेवरली की बीजिंग यात्रा का उद्देश्य ब्रिटिश हितों को आगे बढ़ाने और उनकी रक्षा करने के लिए संचार के माध्यमों को मजबूत करना है।
एफसीडीओ ने कहा, “विदेश सचिव कहेंगे कि चीन का वैश्विक महत्व अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर एक जिम्मेदारी के साथ आता है - यूक्रेन पर पुतिन के आक्रमण को समाप्त करने में मदद करना, दक्षिण चीन सागर में तनाव कम करना और साइबरस्पेस में घातक गतिविधि को रोकना।”
बीजिंग में बीबीसी से बात करते हुए, क्लेवरली ने कहा कि उनकी यात्रा असहमति के क्षेत्रों पर “सीधे और स्पष्ट रूप से” बोलने और “जहां ऐसा करना हमारे पारस्परिक हित में है, वहां मिलकर काम करने” का अवसर था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)