खेल की खबरें | शानदार क्षेत्ररक्षण और कुरेन के पांच विकेट से इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 112 रन पर समेटा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सैम कुरेन (10 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के साथ बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के दम पर इंग्लैंड ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच में अफगानिस्तान को 112 रन पर समेट दिया।
पर्थ, 22 अक्टूबर सैम कुरेन (10 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के साथ बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के दम पर इंग्लैंड ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच में अफगानिस्तान को 112 रन पर समेट दिया।
कप्तान जोस बटलर के टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद बायें हाथ के मध्यम गेंदबाजी आल राउंडर कुरेन के पांच विकेट के अलावा इंग्लैंड ने तीन शानदार कैच लपके।
इब्राहिम जदरान (32 रन) और उस्मान गनी (30 रन) ने अफगानिस्तान के लिये योगदान किया।
ओप्टस की जीवंत पिच पर बल्ले और गेंद से अच्छा मुकाबला देखने की उम्मीद थी। लेकिन अफगानिस्तान की टीम पावरप्ले में रहमनुल्लाह गुरबाज के दूसरे ओवर में आउट होने के बाद 35 रन ही बना सकी।
टीम के सुपर 12 के शुरूआती मुकाबले के लिये फिट घोषित हुए गुरबाज ने क्रिस वोक्स पर फाइन लेग में एक शानदार छक्का जड़ा लेकिन मार्क वुड की 146 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद ने उनकी पारी समाप्त कर दी। गेंद गुरबाज के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में समां गयी।
वुड ने इब्राहिम जदरान का स्वागत 154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद से किया। लेकिन अगली गेंद फुल टॉस थी जिसे इस बल्लेबाज ने कवर्स की ओर पहुंचाया।
हजरतुल्लाह जजई ने वोक्स की गेंद पर कवर प्वाइंट पर बाउंड्री लगायी।
वुड ने दूसरे छोर पर कसी गेंदबाजी जारी रखी लेकिन जदरान भी लगे हुए थे, उन्होंने इस तेज गेंदबाज की शार्ट गेंद पर फाइन लेग पर एक छक्का जड़ा।
अफगानिस्तान की उम्मीद बीच के ओवरों में रन गति बढ़ाने की थी, लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने डीप से भागते हुए जजई की पारी का अंत किया।
सात ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 37 रन था। सैम कुरेन गेंदबाजी करने आये और उस्मान गनी ने उन पर चौका जड़ दिया।
इंग्लैंड ने मध्य के ओवर में कसी गेंदबाजी की और कुरेन ने जदरान का विकेट ले लिया जिनका कैच बैकवर्ड प्वाइंट पर मोईन अली ने लपका।
नजीबुल्लाह जदरान ने आदिल राशिद पर एक छक्का जड़ा जिससे 13वें ओवर में 13 रन बने, पर वुड के आने से रन गति कम हुई।
स्टोक्स ने नजीबुल्लाह की पारी खत्म की। कप्तान मोहम्मद नबी को वुड ने अपना शिकार बनाया जिनका बटलर ने शानदार कैच लपका।
टीम ने फिर लगातार विकेट गंवा दिये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)