देश की खबरें | ब्रिक्स शेरपाओं ने समूह के शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ब्रिक्स के शेरपाओं ने मंगलवार को पांच देशों के समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की, जिसकी मेजबानी भारत नौ सितंबर को करेगा।

नयी दिल्ली, सात सितंबर ब्रिक्स के शेरपाओं ने मंगलवार को पांच देशों के समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की, जिसकी मेजबानी भारत नौ सितंबर को करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) के वार्षिक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और बैठक में अफगानिस्तान के नवीनतम घटनाक्रम पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है।

ब्रिक्स दुनिया के पांच सबसे बड़े विकासशील देशों को एक साथ एक मंच पर लाता है, जो वैश्विक आबादी का 41 प्रतिशत, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार के 16 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, "तीसरी ब्रिक्स शेरपाओं और सूस शेरपाओं की बैठक सात सितंबर को भारत की अध्यक्षता में बुलाई गई है।"

बैठक की अध्यक्षता भारत के ब्रिक्स शेरपा संजय भट्टाचार्य ने की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "ब्रिक्स शेरपाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नौ सितंबर को होने वाले आगामी 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\