देश की खबरें | शिवसेना के दोनों गुटों को संसद परिसर में अगल-बगल के कक्ष आवंटित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) को संविधान सदन में अगल-बगल के कक्ष आवंटित किए गए हैं।

नयी दिल्ली, 11 सितंबर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) को संविधान सदन में अगल-बगल के कक्ष आवंटित किए गए हैं।

लोकसभा सचिवालय की संपत्ति और विरासत प्रबंधन शाखा द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रमुख सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी को नये संसद भवन में एक कक्ष आवंटित किया गया है।

शिवसेना (यूबीटी) के पास संविधान सदन (पुराने संसद भवन) का वही कक्ष रहेगा, जो पहले बहुजन समाज पार्टी के पास होता था।

राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रखने वाली आम आदमी पार्टी को भी पुराने संसद भवन में एक कक्ष आवंटित किया गया है।

ये कक्ष 18वीं लोकसभा के कार्यकाल के लिए आवंटित किए गए हैं, जिसका गठन संसदीय चुनाव के बाद जून में हुआ था।

राजग के एक अन्य प्रमुख घटक जनता दल (यू) को संविधान सदन में एक कमरा उपलब्ध कराया गया है।

संख्याबल के आधार पर राजनीतिक दलों को संसद परिसर में कमरे आवंटित किए जाते हैं जहां वे बैठकें करते हैं। पार्टियों के सांसद कक्ष का उपयोग आराम करने और खानपान के लिए भी करते हैं।

बसपा के पास अब राज्यसभा में केवल एक सांसद है और लोकसभा में उसकी कोई उपस्थिति नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\