खेल की खबरें | ब्लंडेल के 138 रन, न्यूजीलैंड की वापसी की उम्मीदें जीवंत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल (138 रन) की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को दिन रात्रि क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 306 रन बनाये।

माउंट मोनगानुई, 17 फरवरी न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल (138 रन) की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को दिन रात्रि क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 306 रन बनाये।

इंग्लैंड ने शुरूआती दिन पहली पारी नौ विकेट पर 325 रन पर घोषित की थी। स्टंप तक इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 79 रन बना चुकी थी जिससे उसने 98 रन की बढ़त बना ली है। ओली पोप 14 और स्टुअर्ट ब्राड छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इंग्लैंड ने बेन डकेट (25 रन) और जॉक क्राले (28 रन) के विकेट गंवा दिये। डकेट ने पहली पारी में 68 गेंद में 84 रन की पारी खेली थी।

दूसरे दिन सुबह न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 37 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और उसके इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंचने की जरा भी उम्मीद नहीं लग रही थी लेकिन पहली पारी खत्म करने के बाद वह इंग्लैंड से महज 19 रन से पिछड़ रही थी। डेवोन कॉनवे ने रात की 19 रन की पारी को अर्धशतक में तब्दील किया और 77 रन की पारी खेली।

स्टुअर्ट ब्राड ने रात्रिप्रहरी नील वैगनर को दिन के सातवें ओवर में आउट कर जेम्स एंडरसन के साथ अपनी लंबी गेंदबाजी साझेदारी का 1000वां (दोनों ने मिलकर) विकेट झटका। ब्राड (36 वर्ष) और एंडरसन (40 वर्ष) इस तरह आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और शेन वार्न की जोड़ी द्वारा मिलकर 104 टेस्ट में झटके गये 1001 विकेट को पछाड़ने के करीब पहुंच गये।

कॉनवे 229 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे लेकिन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गये जिससे स्कोर छह विकेट पर 158 रन हो गया। इससे टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 167 रन से पीछे थी।

ब्लंडेल के साथ कॉनवे ने छठे विकेट के लिये 75 रन की साझेदारी निभायी। इसके बाद ब्लंडेल ने जिम्मेदारी से खेलते हुए न्यूजीलैंड को इंग्लैंड की पहली पारी के करीब पहुंचा दिया।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्लंडेल जब 82 रन पर थे, तब न्यूजीलैंड का नौंवा विकेट गिरा। फिर 11वें नंबर के बल्लेबाज ब्लेयर टिकनर क्रीज पर उतरे। टिकनर ने पदार्पण पारी में 24 गेंद में तीन रन बनाये। वहीं ब्लंडेल ने तेजी से रन जुटाना शुरू किया और 138 रन बनाकर आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\