देश की खबरें | भाजपा ने एमवीए नेताओं के कथित ‘वॉयस नोट्स’ के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले और राकांपा(एसपी) नेता सुप्रिया सुले के कथित ‘वॉयस नोट’ साझा कर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनावों को प्रभावित करने के लिए ‘बिटकॉइन’ को नकदी में बदलने का प्रयास किया जा रहा है।

नयी दिल्ली, 19 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले और राकांपा(एसपी) नेता सुप्रिया सुले के कथित ‘वॉयस नोट’ साझा कर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनावों को प्रभावित करने के लिए ‘बिटकॉइन’ को नकदी में बदलने का प्रयास किया जा रहा है।

भाजपा ने दावा किया कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव के संचालन पर गंभीर सवाल खड़ा होता है।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि इस घटनाक्रम ने विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का पर्दाफाश कर दिया है और उन्होंने कांग्रेस तथा राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार की बेटी एवं लोकसभा सदस्य सुले से जवाब मांगा।

भाजपा की पत्रकार वार्ता से पूर्व, सुले ने ‘‘धार्मिक मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना फैलाने की जानी-पहचानी रणनीति’’ के बारे में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया।

उन्होंने विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कहा, ‘‘हमने ‘बिटकॉइन’ के दुरुपयोग के फर्जी आरोपों के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) और साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा और दुर्भावनापूर्ण तत्व पूरी तरह से स्पष्ट हैं...।

त्रिवेदी ने ऑडियो को साझा करते हुए कहा कि इसमें दो विपक्षी नेताओं की आवाज और ‘सिग्नल चैट’ उनके चुनाव प्रचार अभियान के कथित वित्तपोषण के लिए ‘बिटकॉइन’ लेनदेन पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि एमवीए को चुनावों में अपनी हार साफ दिख रही है।

भाजपा ने दावा किया कि एक पूर्व आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी भी इस बातचीत में शामिल था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\