देश की खबरें | भाजपा ने कश्मीर में सत्ता पाने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों, निर्दलीय उम्मीदवारों से किया समझौता : उमर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर में सरकार का हिस्सा बनने के लिए कुछ क्षेत्रीय दलों और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ समझौता किया है।
श्रीनगर, सात नवंबर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर में सरकार का हिस्सा बनने के लिए कुछ क्षेत्रीय दलों और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ समझौता किया है।
जम्मू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि वह शुक्रवार को भाजपा का घोषणापत्र जारी करते समय अपने भाषण के दौरान अपनी पार्टी और पीपुल्स कांफ्रेंस के बारे में ‘‘चुप’’ रहे।
अब्दुल्ला ने कहा, "...जिन्होंने दिल्ली के साथ समझौता किया है, वे आपकी मांगें पूरी नहीं करेंगे। अगर आपको इसके लिए सबूत चाहिए, तो कल जम्मू में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को देख लीजिए।"
उन्होंने कहा, "गृह मंत्री ने उन पार्टियों का जिक्र किया जिनके साथ भाजपा सरकार नहीं बनाएगी। हालांकि, वह निर्दलीय उम्मीदवारों के बारे में चुप रहे क्योंकि वे (उनके साथ) मिले हुए हैं। वह अपनी पार्टी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के बारे में चुप रहे।"
गांदरबल विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, "मैंने सोचा था कि वह कम से कम इंजीनियर रशीद की पार्टी (अवामी इत्तेहाद पार्टी) का नाम लेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।"
शाह ने शुक्रवार को जम्मू में पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने का भरोसा जताया।
शाह ने कहा, "वंशवाद पर चलने वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी। बाकी संभावनाएं भाजपा तलाशेगी।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)