देश की खबरें | भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के भाषण को ऐतिहासिक व प्रेरणादायक बताया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन को ‘ऐतिहासिक और प्रेरणादायक’ बताया और कहा कि उन्होंने अपनी सरकार के कल्याणकारी कदमों के आधार पर 2024 में सत्ता में वापसी का भरोसा जताया।
नयी दिल्ली, 15 अगस्त केंद्रीय मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन को ‘ऐतिहासिक और प्रेरणादायक’ बताया और कहा कि उन्होंने अपनी सरकार के कल्याणकारी कदमों के आधार पर 2024 में सत्ता में वापसी का भरोसा जताया।
प्रधानमंत्री ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में करीब 90 मिनट तक भाषण दिया और अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ देश के समक्ष मौजूद विभिन्न चुनौतियों और अवसरों को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘बदलाव का वादा मुझे यहां ले आया, मेरा प्रदर्शन मुझे एक बार फिर यहां ले आया... और अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके समार्थ्य, आपके संकल्प उसमें हुई प्रगति, उसकी जो सफलता है, उसके गौरवगान उससे भी अधिक आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा।’’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री के संबोधन को ‘प्रेरणादायक’ बताया और कहा कि उन्होंने ‘अमृत काल’ के लिए भारत के लक्ष्यों को रेखांकित किया।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ से 100वीं वर्षगांठ की यात्रा को प्रधानमंत्री ने अमृत काल का नाम दिया है।
सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि मोदी ने जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता की ‘त्रिमूर्ति’ को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि पिछले दशक में भारत वास्तव में ‘विश्व मित्र’ के रूप में उभरा है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारत को प्रगति और विकास के मामले में दुनिया में शीर्ष स्थान पर ले जाने का आह्वान किया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं। हमें तीसरे स्थान पर पहुंचना है। इसलिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम कड़ी मेहनत करें और भारत को दुनिया में महाशक्ति बनाने के लिए सभी प्रयास करें।’’
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘लाल किले पर जहां से नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम ऐतिहासिक संबोधन दिया।’’
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले नौ साल में गरीबों, किसानों, मजदूरों, दलितों और पिछड़ों के कल्याण के लिए जो काम किया है, उसके कारण वह 2024 के चुनावों में अपनी जीत को लेकर ‘पूरी तरह आश्वस्त’ नजर आ रहे हैं।
गौतम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसलिए उन्होंने आश्वासन दिया कि वह 2024 में भी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे।’’
ब्रजेन्द्र
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)