देश की खबरें | बीजद विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के विधायक प्रशांत बेहरा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में घातक वायरस की चपेट में आने वाले वह दूसरे विधायक हैं।

भुवनेश्वर, आठ जुलाई ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के विधायक प्रशांत बेहरा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में घातक वायरस की चपेट में आने वाले वह दूसरे विधायक हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कटक जिले के सैलीपुर से विधायक को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े | ओडिशा में COVID-19 से 7 और मरीजों की हुई मौत, 24 घंटे में 527 नए मामले आए सामनें.

उन्होंने बताया कि भाजपा के निलगिरि से विधायक सुकांत कुमार सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और बेहरा उनके सम्पर्क में आए थे। कुमार का बालेश्वर में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बेहरा के निजी सुरक्षा अधिकारी और चालक के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | Jharkhand JAC 10th Result 2020 Declared: झारखंड बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट किया जारी, jac.nic.in पर करें चेक.

स्थानीय अधिकारियों ने विधायक के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

इस बीच, कांग्रेस विधायक सूर्य राउत्रे ने विधायकों के कार्यक्रमों और जनसभा में शामिल होने के संबंध में दिशा-निर्देश तय करने की मांग की।

ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष एस. एन पात्रा ने निलगिरि के विधायक के संक्रमित पाए जाने के बाद ही राज्य विधानसभा की विभिन्न समितियों की बैठकें रद्द कर दी थी।

वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजद विधायकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सामाजिक दूरी बनाए रखने और स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करें और लोगों के सम्पर्क में रहें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\