जरुरी जानकारी | बीआईएस का पाठ्यक्रम में भारतीय मानकों को शामिल करने के लिए छह इंजीनियरिंग संस्थाओं से करार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने अपने पाठ्यक्रम में भारतीय मानकों को लागू करने के लिए छह इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ करार किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

जरुरी जानकारी | बीआईएस का पाठ्यक्रम में भारतीय मानकों को शामिल करने के लिए छह इंजीनियरिंग संस्थाओं से करार

नयी दिल्ली, 30 नवंबर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने अपने पाठ्यक्रम में भारतीय मानकों को लागू करने के लिए छह इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ करार किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि यह पहल शिक्षाविदों की सक्रिय भागीदारी हासिल करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ बीआईएस के जुड़ाव को संस्थागत बनाने की दिशा में है।

बीआईएस ने ‘बीआईएस मानकीकरण चेयर प्रोफेसर’ की स्थापना के लिये बीएचयू, इंदौर, पटना, मद्रास और त्रिची के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों तथा जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

इससे इन संस्थानों में विज्ञान और विभिन्न विषयों के क्षेत्र में शिक्षण और अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) में उत्कृष्टता तथा नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा।

बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने शैक्षणिक संस्थानों में नये मानकों के निर्माण और मौजूदा अनुपालन में स्टार्टअप और ‘इनक्यूबेशन’ केंद्रों के साथ जुड़ने की जरूरत पर जोर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Arms Smuggling Case: हथियार तस्करी मामले में NIA ने वैशाली जिले में मारा छापा, बरामद किए हथियार, एक आरोपी हिरासत में

CJI गवई पर जूता फेंकने का AI वीडियो बनाना शख्स को पड़ा भारी, हुई FIR

भारत सैटेलाइट कम्युनिकेशन में दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार, 2033 तक तीन गुना बढ़ेगा बाजार: ज्योतिरादित्य सिंधिया

तेलंगाना में सरकारी बस किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज़, BRS नेता टी. हरीश राव ने बस में यात्रा कर यात्रियों से बातचीत की; VIDEO

\