जरुरी जानकारी | बिहार सरकार ने पटना में तीन पांच सितारा होटल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बिहार सरकार ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए और राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से यहां तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है।

पटना, आठ जनवरी बिहार सरकार ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए और राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से यहां तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है।

पर्यटन विभाग के बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने बुधवार को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस के परिसर में पांच सितारा होटलों के निर्माण के लिए ‘डेवलपर्स’ चयन के लिए ई-निविदा प्रकाशित की।

बिहार पर्यटन विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘पटना में तीन पांच सितारा होटल बनाने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने 10 सितंबर, 2024 को मंजूरी दी थी। अब प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निविदा प्रक्रिया के जरिये चुने जाने वाले ‘डेवलपर्स’ को 90 साल के लिए पट्टा अधिकार दिए जाएंगे, जिसमें शुरुआती पट्टा अवधि 60 साल होगी, जिसे स्वचालित रूप से अतिरिक्त 30 साल तक बढ़ाया जा सकेगा।’’

बयान के मुताबिक बोली जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2025 है। बोलियां 11 फरवरी, 2025 को खोली जाएंगी।

इन तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण के बारे में पर्यटन विभाग ने कहा कि पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने और औद्योगिक माहौल को बढावा देने के लिए यहां लक्जरी होटलों का विकास जरूरी समझा गया।

बयान में कहा गया, ‘‘इन होटलों के निर्माण से न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। अत्याधुनिक निर्माण सुनिश्चित करने के साथ ही विरासत के संरक्षण को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सुल्तान पैलेस की मौजूदा ऐतिहासिक संरचना को संरक्षित किया जाएगा और परिसर में एक पांच सितारा हेरिटेज होटल विकसित किया जाएगा।’’

इसके साथ ही, होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में मौजूदा संरचनाओं को ध्वस्त कर नए पांच सितारा होटलों का निर्माण किया जाएगा।

विभाग ने कहा, "प्रस्तावित निर्माण में होटल पाटलिपुत्र अशोक परिसर में 1.50 एकड़ भूमि पर कम से कम 100 कमरों का निर्माण और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में लगभग 3.24 एकड़ और सुल्तान पैलेस परिसर में 4.89 एकड़ भूमि पर 150-150 कमरों का निर्माण शामिल है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\