विदेश की खबरें | बाइडन का इजराइल को पश्चिम एशिया के करीब लाने का प्रयास
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. बाइडन ने बृहस्पतिवार को यरुशलम में इजरायल के अंतरिम प्रधानमंत्री यायर लापिड से मुलाकात के बाद यह बात कही।
बाइडन ने बृहस्पतिवार को यरुशलम में इजरायल के अंतरिम प्रधानमंत्री यायर लापिड से मुलाकात के बाद यह बात कही।
बाइडन ने कहा, “मैंने इस बारे में बात की कि मेरे नजरिये से इजराइल के लिए इस क्षेत्र से पूरी तरह से जुड़ा होना कितना महत्वपूर्ण था।”
ट्रंप प्रशासन के दौरान इजराइल ने चार अरब देशों के साथ कूटनीतिक समझौता किया था जिसे अब्राहम करार के तौर पर जाना जाता है।
इस सप्ताह के अंत में खाड़ी अरब भागीदारों के साथ मुलाकात करने के लिए सऊदी अरब जाने वाले बाइनड उन नए संबंधों पर आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। ये संबंध व्यापक रूप से ईरान के परमाणु कार्यक्रम और पूरे क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों के बारे में साझा चिंताओं पर आधारित हैं।
लापिड ने बाइडन के सऊदी अरब दौरे को “इजराइल के लिये बेहद महत्वपूर्ण” करार दिया।
बाइडन से लापिड को भी घरेलू मोर्चे पर मदद मिलने की उम्मीद है जहां वह नवंबर में पूरे कार्यकाल के लिये सत्ता हासिल करने का प्रयास करेंगे। बाइडन ने कहा, “ईश्वर की मर्जी से हमारे पास दीर्घकालिक संबंधों की अच्छी शुरुआत थी।”
-------------
यरुशलम: संयुक्त अरब अमीरात भारत भर में खाद्य प्रसंस्करण केंद्र शुरू करने के लिए दो अरब अमरीकी डॉलर का निवेश करेगा। ये केंद्र अपशिष्ट कम करने तथा पानी के संरक्षण के लिये जलवायु अनुकूल उन्नत प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल करेंगे।
इस पहल की घोषणा बृहस्पतिवार को आई2यू2 के नेताओं की पहली डिजिटल बैठक से पहले की गई। आई2यू2 - इजरायल, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूएई -का एक नया समूह है जो पानी, ऊर्जा, परिवहन, खाद्य सुरक्षा, और अन्य क्षेत्रों में संयुक्त निवेश को बढ़ावा देना चाहता है।
भारत परियोजना के लिए जमीन मुहैया कराएगा। अमेरिका और इजरायल की निजी फर्मों को इस परियोजना के लिए अपनी विशेषज्ञता देने के लिए आमंत्रित किया गया है। समूह ने कहा कि इससे फसल की पैदावार को अधिकतम करने में मदद मिलेगी। समूह ने दक्षिण और पश्चिम एशिया में खाद्य असुरक्षा से निपटने को एक प्रमुख लक्ष्य के रूप में इसे लक्षित किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजराइल से डिजिटल रूप से इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।
-----------------
यरुशलम : अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइली प्रधानमंत्री यायर लापिड के साथ यहां मुलाकात की।
बाइडन के 48 घंटों के दौरे के दौरान दोनों नेताओं के एक संयुक्त घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर करने की भी उम्मीद है, जिसमें सैन्य सहयोग को बढ़ाने तथा ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने की उनकी प्रतिबद्धताओं पर जोर दिया जा सकता है।
इजराइल के साथ अमेरिका की यह प्रतिबद्धताएं अहम हो सकती हैं क्योंकि बाइडन इस हफ्ते के अंत में सऊदी अरब में अरब नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा ईरान के खिलाफ एक क्षेत्रीय गठजोड़ को मजबूत करने का प्रयास कर सकते हैं।
------------
वाशिंगटन : चार साल पहले सऊदी सरकार के एजेंटों द्वारा मारे गए अमेरिका में रहने वाले लेखक जमाल खशोगी की विधवा ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन से उन्हें यह आश्वासन मिला है कि वह सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के साथ अपनी मुलाकात में हत्या का मुद्दा उठाएंगे।
बाइडन शुक्रवार को जेद्दा में शहजादे से पहली बार मिलेंगे। अमेरिकी खुफिया विभाग के अनुसार शहजादे ने हत्या की मंजूरी दी थी।
हानान इलात्र खशोगी ने ‘स्पेक्ट्रम न्यूज’ को बताया कि उन्हें प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान आश्वासन मिला था। हनाना ने कहा, “उन्होंने ऐसा कहा”।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)