देश की खबरें | भारद्वाज ने गाद निकालने का काम नहीं करने वाले अधिकारियों का नाम उजागर करने की चुनौती दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चुनौती दी कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नालों से गाद निकालने का काम नहीं करने वाले दोषी अधिकारियों के नामों का खुलासा करें।
नयी दिल्ली, 10 सितंबर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चुनौती दी कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नालों से गाद निकालने का काम नहीं करने वाले दोषी अधिकारियों के नामों का खुलासा करें।
राज निवास की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
उपराज्यपाल द्वारा नालों से गाद निकालने के काम में भ्रष्टाचार और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के आरोपों की जांच के आदेश दिए जाने के एक दिन बाद भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहरी विकास मंत्री के रूप में उन्होंने बार-बार कहा था कि गाद निकालने के बहाने भारी भ्रष्टाचार हुआ है।
मंत्री ने कहा, ‘‘करोड़ों रुपये की गाद निकालने का काम केवल कागजों पर ही किया गया, मैं यह कई महीनों से कह रहा हूं। मैं यह बात बार-बार कह रहा हूं। मैंने मुख्य सचिव को पत्र लिखा कि तीसरे पक्ष से ऑडिट कराने की जरूरत है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री के बार-बार लिखित आदेश के बावजूद तीसरे पक्ष से ऑडिट नहीं कराया गया। भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने 20 मई को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह जानना चाहा था कि लोक निर्माण विभाग, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा नालों से कितना गाद हटाने का काम किया गया है, समय सीमा क्या है और काम कब तक पूरा हो जाएगा।
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव को सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मंत्री ने कहा कि पांच जून को उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर याद दिलाया कि 15 दिन बीत चुके हैं और उन्हें अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है।
आप नेता ने कहा कि उपराज्यपाल सोमवार को अचानक जगे और कहा कि दो डिवीजन दक्षिण-पश्चिम-एक और दक्षिण-पश्चिम-दो की जांच की जानी चाहिए। भारद्वाज ने कहा कि उन्हें 48 घंटे के भीतर जांच पूरी करानी चाहिए, चाहे वह जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), मुख्य सचिव, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा की जाए या वह स्वयं करवाएं।
सोमवार को, सक्सेना ने पालम क्षेत्र में नालों से गाद निकालने के कार्य में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 80 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के आरोपों की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा जांच का आदेश दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)