देश की खबरें | उत्तराखंड में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में कांग्रेस ने चमोली जिले में बदरीनाथ से सटे सीमांत गांव माणा से 'भारत जोड़ो' यात्रा शुरू की।

गोपेश्वर, सात नवंबर उत्तराखंड में कांग्रेस ने चमोली जिले में बदरीनाथ से सटे सीमांत गांव माणा से 'भारत जोड़ो' यात्रा शुरू की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में शुरू हुई इस यात्रा में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

माणा गांव पहुंचने पर स्थानीय जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक पोशाक में स्थानीय ढोल दमाऊ और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ कांग्रेस नेताओं का भव्य स्वागत किया। इससे पहले, यात्रा शुरू करने से पहले नेताओं ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर माहरा ने कहा कि अन्याय, अराजकता और विद्वेष के खिलाफ एकता की मशाल तिरंगा थामकर उत्तराखंड में कांग्रेस का ऐतिहासिक 'भारत जोड़ो यात्रा' का कारवां माणा गांव से चल पड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यात्रा के दौरान प्रदेशभर में कई किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी और नफरत को तोड़कर भारत को फिर से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा को मिल रही भारी सफलता से उत्साहित पार्टी ने यात्रा को उत्तराखंड में भी प्रारंभ किया है।

माहरा ने कहा कि यात्रा के दौरान जन संपर्क करते हुए जनता को केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अब भाजपा को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं।

आर्य ने कहा कि भाजपा के झूठ को सड़क से लेकर सदन तक बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर कांग्रेस अब चुप नहीं बैठने वाली है।

चमोली जिले के गांवों और शहरों में जनसंपर्क करने के बाद यात्रा रूद्रप्रयाग और टिहरी से होते हुए हरिद्वार में संपन्न होगी।

सं दीप्ति

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\